जीतू सोनी पर वेश्यावृत्ति, धमकी और कब्जे करने के तीन और केस दर्ज


इंदौर। Indore News मानव तस्करी और लूट में फरार जीतू सोनी (Jitu Soni) पर वेश्यावृत्ति में लिप्त होने की धारा लगाई गई है। उस पर यह भी आरोप है कि वह शिकायत करने वाली पीड़िताओं को भाई और अकाउंटेंट के जरिए धमका रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर नया केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इनाम राशि 30 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए करने के लिए सरकार को पत्र भी लिखा है। एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के मुताबिक जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी निवासी आलोक नगर और उसके बेटों अमित, विक्की, भतीजे लक्की, जिग्नेश, निखिल और भाई हुकुम सोनी पर करीब 13 केस दर्ज हो चुके है। पलासिया थाने में दर्ज मानव तस्करी के केस में अमित रिमांड पर है, जबकि जीतू फरार है। इस मामले में पुलिस ने वेश्यावृत्ति की धारा बढ़ा दी है। गुजरात, मुंबई सहित कई शहरों में तलाशने के बाद भी जीतू की जानकारी नहीं मिली। बुधवार को एडीजी वरुण कपूर ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।