आतंकवादी सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

 


 



दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक मेजर शहीद हो गया। वहीं, एक अन्य अफसर समेत 3 जवान जख्मी हो गए। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एकआतंकी को मार गिराया। जख्मी जवानों को इलाजके लिएश्रीनगर मेंसेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस नेपहले दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना दी थी मगर देर शाम तक एक ही शव बरामद हुआ।


इस बीच पुलवामा के अरिहल गांव में सोमवार को 44 राष्ट्रीय रायफल्स की बख्तरबंद गाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला हुआ। हालांकि सेना ने इसे असफल बताया।इसमें 9 सैनिकों कोचोटें आईं। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।


इससे पहले सुरक्षाबलों को अनंतनाग जिले के अचबलमें आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने सुबह हीसर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसमें मेजर शहीद हो गए। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए।कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिएइलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर रोक लगादीगई।



पुलवामा के ट्राल में आतंकियों ने सीआरपीएफ के180 बटालियन हेडक्वार्टर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि यह कैंप के बाहर ही फट गया।किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है